रायपुर। राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहाँ डॉयरेक्टरेट ऑफ रिवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1500 किलो यानि कि 15 किवंटल गांजा जब्त किया है। जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ बताई जा रही है। ये गांजा आंध्रप्रदेश से महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था। इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
नशे के खिलाफ इस बड़ी कार्रवाई से नशे के अवैध कारोबार करने वाले जरूर दहशत में होंगे। फिलहाल गिरफ्तार लोगों से इस अवैध कारोबार के मामले में पूछताछ की जा रही है।