कोंडागांव। ग्राम कौंदकेरा निवासी साठ वर्षीय महिला की हत्या के मामले में बेटा ही निकला हत्यारा है। डीएसपी दीपक मिश्रा के नेतृत्व में 24 घण्टे के भीतर विश्रामपुरी पुलिस ने सुलझाया मामला है।
जानकारी के मुताबिक विश्रामपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम कौंदकेरा में एक हत्या का मामला सामने आया है सोमवार सुबह तकरीबन साढ़े दस बजे थाना प्रभारी विश्रामपुरी को दूरभाष के माध्यम से सूचना मिली कि गांव की महिला हेमबाई ठाकुर उम्र लगभग 62 वर्ष की अचानक मृत्यु हो गई है जिसके अंतिम संस्कार हेतु सभी एकत्र हो रहे हैं।
उक्त घटना की सूचना थाना प्रभारी रविशंकर ध्रुव द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, पुलिस अधीक्षक कोंडागांव सिद्धार्थ तिवारी (आईपीएस) ने मामले को गम्भीरता से संज्ञान लेते हुए तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार साहू के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर मौके पर भेजा।
प्रारंभिक पूछताछ में मृतक महिला के बेटे हरेश ठाकुर उम्र लगभग 30 वर्ष ने समाज के सभी लोगों को अपनी माँ की मृत्यु का कारण अत्यधिक शराब सेवन करना बताया था पुलिस ने भी वहां पहुंचकर देखा कि, समाज के लोग अंतिम संस्कार के लिये इकट्रठे हो रहें थे परन्तु घटना स्थल का निरीक्षण करनें एवं शव परीक्षण बाद समय चक्र पूछने से मृतिका के बेटे हरेश ठाकुर द्वारा पुलिस को संतोषप्रद जवाब न दे पाने पर पुलिस को संदेह हुआ।
हरेश ये बताने की कोशिश कर रहा था कि उसकी मां की प्राकृतिक मृत्यु हुई है इस तरह हरेश घटना को छुपाने की कोशिश कर रहा था। फौरेंसिक टीम ने भी बताया कि मृत्यु सामान्य प्रतीत नहीं हो रहीं है, बाद पुलिस द्वारा आसपास के लोगो से पूछताछ करनें पर पता चला कि मृतिका अत्यधिक शराब का सेवन करती थी व उसका बेटा भी शराब पीने का आदी और आपराधिक प्रवृित्त का था एवं उनके बीच अक्सर लड़ाई झगड़ा होते रहता था।
कड़ाई से पूछताछ करने पर हरेश ठाकुर ने अपना जूर्म कबूल किया और पूरा घटना क्रम बताया कि दिनांक 03.01.21 को दोपहर लगभग 03.00 बजे हरेश ठाकुर का उसकी मां के साथ विवाद हुआ जिससे हरेश ठाकुर तैश में आकर अपनी मां हेमबाई ठाकुर का पटका से गला घोटकर हत्या किया है।
जिससे पुलिस ने आरोपी हरेश के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पटका भी जप्त कर लिया, जिसके बाद थाना विश्रामपुरी ने मामले में तत्काल सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया है।