बीजापुर। सीआरपीएफ डीजी डॉ एपी माहेश्वरी के एक दिवसीय दौरे के पहले बीजापुर में मुठभेड़ हुआ है। गंगालूर थानाक्षेत्र के हिरमागोंडा के जंगलों में सर्चिंग के दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जवानों की ताबड़तोड़ फायरिंग से नक्सली भाग खड़े हो गए। जिसके बाद जवानों की टीम ने घटनास्थल से 1 बंदूक, तीर धनुष बरामद किया है। वहीं बड़ी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्री भी बरामद किया गया है।
बता दें कि एकदिवसीय पर बीजापुर पहुंचे सीआरपीएफ डीजी डॉ एपी माहेश्वरी आज एन्टी नक्सल आपरेशन का जायजा लेंगे। सीआरपीएफ डीजी हेलीकाप्टर से इंटर स्टेट कॉरिडोर पर बसे पामेड़ पहुंचे। यहां सीआरपीएफ के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। वहीं जवानों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाएंगे। तिप्पापुरम स्थित सीआरपीएफ कैंप में जवानों के बीच रात गुजारेंगे।
डीजी के दौरे से पहले मुठभेड़ की पुष्टि एसपी कमलोचन कश्यप ने की है। बताया कि जवानों को हिरमागोंडा के जंगल में नक्सलियों के मूवमेंट की सूचना मिली थी। जिसके बाद सर्चिंग अभियान चलाया गया। ज़िला पुलिस बल, कोबरा और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने जंगल में कार्रवाई की।
इस दौरान नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुआ। जवानों की कार्रवाई से नक्सली भाग खड़े हुए। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से 1 बंदूक, तीर धनुष सहित दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया। जंगल में अभी भी जवानों का सर्चिंग अभियान चल रहा है।