गैस गोदाम से सिलेंडर चोरी करने वाले 6 आरोपी गिरफ्ता
राजनांदगांव। अंबागढ़ चौकी में 1 जनवरी की रात भारत गैस के गोदाम में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोरी का मास्टरमाइंड गोदाम का ही पूर्व कर्मचारी निकला है, जिसने अपने पांच साथियों के साथ मिलकर पूरी वारदात को अंजाम दिया। आरोपी मंगलवार को चोरी का सिलेंडर बेचने ग्राहक तलाश रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया। 1 जनवरी की सुबह गोदाम का ताला टूटा हुआ पाया गया था तथा10 सिलेंडरों की चोरी कर ली गई थी।
पुलिस को सूचना मिली कि चौकी में पेट्रोल पंप के पास मुकेश कुमार उर्फ लोकू भरा सिलेंडर बेचने ग्राहक तलाश रहा है। सूचना के बाद पुलिस ने तत्काल मुकेश को हिरासत में लिया और पूछताछ से पता चला कि मुकेश एजेंसी का पूर्व कर्मचारी है, जो वारदात के बाद से फरार था। पूछताछ के दौरान मुकेश ने बताया कि उसने पूरी वारदात को अपने साथी पूर्णाचंद उर्फ गोलू, खिलेश यादव उर्फ मोंटू, सुखचंद उर्फ गुड्डू, देवेंद्र कौशिक और भूपेंद्र निषाद के साथ मिलकर अंजाम दिया। मुख्य आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया।