रावतभाटा। चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा में बुधवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से एक भालू की मौत हो गई। भालू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसा वनक्षेत्र मुकंदरा के पास हुआ। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार मुकुंदरा से बाहर निकला भालू का बच्चा रावतभाटा चित्तौड़गढ़ मार्ग पर दुर्घटना का शिकार हो गया। सूचना पर वन विभाग की टीम वहां पहुंची और भालू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। उल्लेखनीय है कि मुकंदरा और पास के जवाहर सागर अभ्यारण में बड़ी संख्या में भालू हैं। जानवर अक्सर यहां दुर्घटना के शिकार होते रहते हैं।
वन विभाग लापरवाही से हो रहे हादसे
हादसे से वनविभाग पर फिर सवाल उठे हैं। मुकंदरा में जगह-जगह बाउंड्री टूटी होने से वन्यजीव सड़क पर आ जाते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं। ये भालू भोजन की तलाश में अक्सर निकल जाते हैं। वन्य जीव कभी रेल की पटरी पर तो कभी सड़क हादसे के शिकार हो रहे हैं।
जानवर भोजन की तलाश में वन क्षेत्रस से बाहर आ जाते हैं। कुछ दिनों पहले कोटा नेशनल पार्क में से निकलकर पैंथर, नीलगाय, सियार हादसे के शिकार हो चुके हैं। दो साल पहले इसी सड़क पर चार साल के एक भालू की मौत हो चुकी है। यह भालू 2 साल का है।