भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली को दिल का दौरा पड़ने के बाद अडानी ग्रुप लगातार चर्चा में बना हुआ है। दरअसल, इसकी वजह अडानी ग्रुप का फॉर्च्यून राइस ब्रान कुकिंग ऑयल है, जिसका विज्ञापन सौरव गांगुली करते हैं। गांगुली के बीमार होने के बाद अडानी ग्रुप ने अपने कुकिंग ऑयल के सभी विज्ञापनों पर रोक लगा दी थी, जिसके बाद गांगुली को विज्ञापन से हटाए जाने की चर्चाएं तेज हो चली थीं। अब इस मामले में अडानी ग्रुप ने सफाई दी है।
क्या कहा अडानी ग्रुप ने?
अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी विल्मर के डिप्टी चीफ एग्जिक्यूटिव अंगशू मलिक ने इस मामले में बयान जारी किया। उन्होंने कहा, ‘हम सौरव गांगुली के साथ काम करते रहेंगे। वह हमारे ब्रांड एंबेसडर बने रहेंगे। हमने अपने कुकिंग ऑयल के टीवी विज्ञापन पर सिर्फ अस्थायी रोक लगाई है। हम आगे फिर सौरव के साथ काम करेंगे। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है जो किसी के साथ हो सकती है।
कंपनी ने किया कुकिंग ऑयल का बचाव
अपने बयान के दौरान अंगशू मलिक ने राइस ब्रान कुकिंग ऑयल का बचाव भी किया। उन्होंने कहा कि राइस ब्रान ऑयल कोई दवा नहीं है। यह केवल कुकिंग ऑयल है। दिल के मामले में कई तरह के कारकों का असर होता है जैसे कि खान-पान संबंधी और आनुवंशिक मसले। राइस ब्रान को दिल की सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है। बता दें कि गांगुली को जनवरी 2020 में फॉर्च्यून राइस ब्रान कुकिंग ऑयल का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था।
यह है पूरा मामला
बता दें कि सौरव गांगुली को दो जनवरी को दिल का दौरा पड़ा था। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब उनकी हालत में सुधार है, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें अभी निगरानी में रखा है। माना जा रहा है कि गांगुली को जल्द ही डिस्चार्ज किया जा सकता है।
सोशल मीडिया पर उड़ा था कंपनी का मजाक
बता दें कि गांगुली फॉर्च्यून राइस ब्रान ‘हॉर्ट हेल्दी ऑयल’ का विज्ञापन करते हैं। लॉकडाउन के दौरान वह अडानी ग्रुप के इस ऑयल के विज्ञापन में वह दिल की देखभाल को बढ़ावा देते नजर आए। अब दादा को दिल का दौरा पड़ने के बाद सोशल मीडिया पर अडानी ग्रुप के इस कुकिंग ऑयल को लेकर काफी मजाक उड़ाया गया था।