भोपाल। जेल डीजी संजय चौधरी के खिलाफ जेल विभाग के 33 अधिकारियों ने मोर्चा खोल दिया है। जेल विभाग के अपर मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय, मानव अधिकार आयोग सहित कई जगह भेजी शिकायत में इन अधिकारियों ने डीजी पर जातिगत दुर्भावना के चलते निलंबन और अटैच करने के आरोप लगाए हैं। वहीं, इस शिकायत के बाद डीजी ने भी शिकायत करने वाले सभी अधिकारियों का काला चिट्ठा तैयार कर लिया है। उन्होंने उन पर की गई कार्रवाई को सही ठहराया है। शिकायत करने वाले अधिकारी प्रदेश की विभिन्न् जेलों में पदस्थ हैं।
जेल डीजी के खिलाफ शिकायत 28 दिसंबर 2020 को की गई है। शिकायत करने वालों में जिला जेल के अधीक्षक, उप जेल के अधीक्षक और सहायक जेल अधीक्षक हैं। शिकायत में आरोप लगाया है कि चौधरी द्वारा पिछले वर्ष से लगातार जातिगत हीन भावना से अनुसूचित जाति/जनजाति (अजा/जजा) वर्ग के अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ द्वेषपूर्वक कार्रवाई करते हुए कार्रवाई की गई है।
एससी/एसटी वर्ग के अधिकारियों का निलंबन और अटैचमेंट तत्काल समाप्त करने की मांग शिकायतकर्ता अधिकारियों ने की है। वहीं जेल डीजी चौधरी पर जातिगत दुर्भावना से ग्रसित होने का आरोप लगाते हुए, उन्हें अन्यत्र नियुक्त किए जाने की मांग भी जोरों पर है।