रायपुर। MMI सुपर मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल की बागडोर अब फिर से पुराने सदस्यों के हाथों में आ गई है। पिछले दिनों अस्पताल के संचालक मंडल के कुछ सदस्यों ने इस पर कब्जा करने की नियत से पुराने सदस्यों को प्रबंधन से बाहर कर दिया था, लेकिन न्यायलय के आदेश के बाद अस्पताल की बागडोर अब फिर से पुराने सदस्यों के हाथों में आ गई है।
इस अस्पताल को एक नई उचांइयों तक पहुंचाने वाला संचालक मंडल, बिलासपुर उच्च न्यायलय के आदेश के बाद फिर से बहाल हो गया है। गोयल ग्रुप ऑफ कंपनी के चेयरमेन सुरेश गोयल ने दूसरे सदस्यों की मौजूदगी में MMI ट्रस्ट के अध्यक्ष की कुर्सी संभाली। अध्यक्ष का पद दोबारा सम्हालने के बाद सुरेश गोयल ने कहा कि उनकी प्राथमिकता रहेगी की अस्पताल में पिछले कुछ समय में कमियां आई है, उसे दूर किया जाएगा और लोगों को एक बार फिर से विश्वास दिलाया जाए कि MMI में उन्हें बेहतरीन इलाज की व्यवस्था मिलेगी।