दुर्ग। बारदाने की कमी को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष में जमकर बयानबाजी हो रही है। इसी मुद्दे पर अब गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर हमला बोलते हुए उन्हें दिल्ली जाकर बारदाने की मांग करने की नसीहत दी है।
दरअसल, प्रदेश में बारदानें की कमी को लेकर कोहराम मचना शुरू हो गया है। किसान भी बारदानों की कमी के कारण अपना धान नहीं बेच पा रहे है और गुजरते वक्त को लेकर त्रस्त हो रहे हैं। ऐसे में किसानों से ही सरकार आधी कीमतों में बारदाना लेकर धान खरीद रही है, जिससे किसानों को नुकसान पहुंच रहा है, लेकिन सरकार के पास बारदानों की कमी एक बड़ी मुसीबत का कारण बनती जा रही है, इस सच्चाई से इंकार नहीं किया जा सकता।
बारदाने की कमी को लेकर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि डॉक्टर रमन सिंह फ्लाइट से दिल्ली जाएं और बारदाने की मांग करें। आगे कहा कि भूपेश सरकार के कामों से प्रदेश के किसान खुश है। वहीं विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है। इसलिए बीजेपी कुछ भी बयान दे रही है।
बारदाने की कमी के बीच हम किसानों का धान खरीदने का हर संभव प्रयास कर रहे। सरकार नगदी में बारदाने खरीदकर धान खरीदी की व्यवस्था की जा रही।