Samsung Galaxy M02s स्मार्टफोन को नेपाल में लॉन्च कर दिया गया है। यह हैंडसेट भारत में 7 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा, लेकिन भारत में लॉन्च से पहले इसे पड़ोसी देश में पेश कर दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी एम02एस फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा इस फोन में 5,000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। सैमसंग गैलेक्सी एम02एस फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा से लैस है, जो कि वाटरड्रॉप-नॉच स्टाइल डिस्प्ले से लैस है।
Samsung Galaxy M02s price, availability
नए Samsung Galaxy M02s स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की प्राइस नेपाल में NPR 15,999 (लगभग 9,900 रुपये) है। इस फोन की सेल ऑनलाइन माध्यम से दराज़ पर शुरू हो चुकी है। कलर ऑप्शन की बात करें, तो यह स्मार्टफोन आपको ब्लैक, ब्लू और रेड कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध होगा।
भारत में सैमसंग गैलेक्सी एम02एस स्मार्टफोन को 7 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। बताया जा रहा है कि स्मार्टफोन की कीमत भारत में 10,000 रुपये से कम होगी।
Samsung Galaxy M02s specifications
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो सैमसंग गैलेक्सी एम02एस स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 आधारित Samsung One UI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच (720×1,560 पिक्सल) टीएफटी वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन स्नैपड्रैगन 450 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। इसके अलावा इसके साथ आपको Adreno 506 जीपीयू व 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।