नई दिल्ली। देश में हाईवे पर लगने वाली लंबी कतार से छुटकारा पाने के लिए सरकार ने FASTag को अनिवार्य कर दिया है। जिसके टोल कलेक्शन की रकम को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं जिनमे लोगों को असुविधा से बचाने के लिए 15 फरवरी तक राष्ट्रीय राजमार्गों पर हाइब्रिड लेन फास्टैग के साथ नकद भुगतान की अनुमति दी है।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 1 जनवरी 2021 से सभी वाहनों के लिए इसका उपयोग करना अनिवार्य कर दिया था। हालांकि इस तथ्य को देखते हुए कि कई लोग अभी भी फास्टैग खरीद रहे हैं, और टोल प्लाज़ा पर नकद भुगतान कर रहे हैं। वहीं मंत्रालय ने अब समय सीमा 15 फरवरी 2021 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया। इसका मतलब यह है कि सभी वाहन मालिकों के पास अब 15 फरवरी तक का समय होगा।
फास्टैग एक स्टीकर है, जिसे कार की विंडस्क्रीन पर लगाया जाता है। रिचार्जेबल टैग एक प्रीपेड खाते ई-वॉलेट से जुड़ा हुआ है, जहां से टोल बूथों पर अपने आप शुल्क काटा जाता है। इससे भुगतान करने के लिए टोल प्लाजा पर रुकने की आवश्यकता नहीं होती है।
फास्टैग को रिचार्ज करने के लिए आप PhonePe, Google Pay, Paytm का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में इन ऑनलाइन पेमेंट की डेडिकेटेड एप पर जाना होगा। उसके बाद उसमें आप फास्टैग के ऑइकन पर क्लिक करके अपने फास्टैग से जुड़े बैंक के द्वारा रिचार्ज कर सकते हैं।