राजिम। भक्त माता राजिम की जयंती महोत्सव में शामिल होने राजिम पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी सौगात की घोषणा की है। उन्होंने राजिम में राजिम माता शोध संस्थान के लिए 5 एकड़ जमीन देने की घोषणा। फिंगेश्वर के नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का नामकरण भक्तिन माता राजिम के नाम पर किया जाएगा। राजिम में निर्माणाधीन धर्मशाला निर्माण के लिए 50 लाख रूपए की मंजूरी की भी घोषणा उन्होंने की।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि राजिम छत्तीसगढ़ के लिए प्रयागराज है। हर साल लगने वाला कुंभ निरंतर जारी रहेगा और राजिम मेला स्थल के विकास के लिए धन राशि की कमी नहीं होगी। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि राजिम त्रिवेणी संगम ना केवल प्रदेश, बल्कि अन्य राज्यों के लोगों के लिए भी आस्था का केंद्र है। इसकी प्रसिद्धी प्रदेश और देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी कीर्ति पताका लहरा रही है।