अमेरिकी संसद के अंदर और बाहर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थकों की हिंसा में एक महिला की गोली लगने से मौत हो गई। यह साफ नहीं है कि गोली पुलिस ने चलाई या किसी और ने। इस बीच ट्विटर, फेसबुक ने ट्रम्प के अकाउंट ब्लॉक कर दिए। सोशल मीडिया साइट्स ने ट्रम्प के एक वीडियो को विवादित बताया। ट्विटर ने चेतावनी दी कि ट्रम्प ने भविष्य में नियम तोड़े तो उनका अकाउंट हमेशा के लिए बंद किया जा सकता है।
https://twitter.com/TwitterSafety/status/1346970430062485505?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1346970430062485505%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2F
फेसबुक ने कहा हिंसा भड़कने का खतरा
ट्विटर ने ट्रम्प के विवादित बयानों से जुड़े 3 ट्वीट हटा दिए। ऐसा पहली बार हुआ है। इससे पहले फेसबुक और यूट्यूब ने ट्रम्प का वीडियो रिमूव कर दिया। फेसबुक के वाइस प्रेसिडेंट (इंटेग्रिटी) गुए रोजेन ने कहा कि यह इमरजेंसी है, ट्रम्प के वीडियो से हिंसा और भड़क सकती है।
This is an emergency situation and we are taking appropriate emergency measures, including removing President Trump's video. We removed it because on balance we believe it contributes to rather than diminishes the risk of ongoing violence.
— Guy Rosen (@guyro) January 6, 2021
ट्रम्प ने पेश की सफाई
कैपिटल हिल में हिंसा के बाद ट्रम्प ने ट्विटर पर 1 मिनट का वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वे अपने समर्थकों से कह रहे थे- मैं जानता हूं आप दुखी हैं। हमसे चुनाव छीन लिया गया। इस बार चुनाव में धोखा हुआ, लेकिन हम उन लोगों के हाथों में नहीं खेल सकते। हमें शांति रखनी है, आप घरों को लौट जाइए।