रायपुर। राजधानी पुलिस चोरी की घटनाओं पर लगाम नहीं लगा पा रही है। अज्ञात चोरों ने एक दिन में दो अलग-अलग थाने में दो जगह चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद चोरी, चाकूबाजी और लूट जैसी घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।
अज्ञात चोरों ने टिकरापारा और देवेंद्र नगर थाना अंतर्गत चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। सुनील कुमार बड़े भाई के यहां जन्मदिन मनाने गए तो उनके घर का ताला तोड़कर करीब 80 हजार रुपये कीमती सामान चोर चोरी कर ले गए। देवेंद्र नगर थाना अंतर्गत इंटीरियर डिजाइनर के घर में रखा आइपैड चोरी हो गया है।
टिकरापारा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ नगर भामाशाह टिकरापारा निवासी सुनील कुमार वर्मा प्राइवेट नौकरी कर अपना गुजर-बसर करते हैं। चार जनवरी को उनके भतीजे ओम वर्मा का जन्मदिन था। वह अपने घर में ताला लगाकर परिवार के साथ अपने बड़े भाई के घर मोवा गया था और वहीं रात रुक गया। पांच जनवरी की सुबह पांच बजे पड़ोसी हेमशंकर वर्मा ने फोन करके सुनील को बताया कि तुम्हारे घर का मेन दरवाजा व अंदर कमरा का दरवाजा खुला हुआ है। यह सुनकर सुनील तुरंत अपने घर छत्तीसगढ़ नगर आए और अंदर जाकर देखा तो घर का ताला टूटा हुआ जमीन पर पड़ा था। बेड रूम में जाकर देखा तो आलमारी का ताला टूटा हुआ खुला था। लाकर भी खुला था। आलमारी में रखे समान पलग के ऊपर अस्त-व्यस्त पड़ा था। आलमारी में रखे जेवर दो सोने का हार, तीन जोड़ी सोने का झुमका, एक जोड़ी सोने का इयरिंग, दो सोने का टाप, तीन सोने की चैन,दो सोने की अंगूठी, पांच सोने की पत्ती, दो चांदी का पायल, चार बच्चों की पायल, आठ बचकानी कमर बंद, तीन नग चांदी का बिछिया, चांदी की चूड़ी और नकदी 23 हजार रुपये चोरी हो गए। चोरी हुए सामान की कुल कीमत करीब 80 हजार रुपये कोई अज्ञात चोर घर का मेन दरवाजा का ताला तोड़कर घर अंदर प्रवेश कर बेड रूम में रखे आलमारी का ताला तोड़कर चोरी कर ले गया है ।