छत्तीसगढ़। स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकृत वेब साईट सीजीस्कूलडॉटइन पढई तुंहर दुआर के हमारे नायक में चुने गए विकासखंड के शिक्षक लोकेश कुमार वर्मा के द्वारा स्टोरीविवरमें कहानियों का अनुवाद व राज्य स्तर पर पढई तुंहर दुआर में ब्लॉग लेखन का कार्य किया जा रहा है | अभी तक शिक्षको व विद्यार्थियों के 20 ब्लॉग का लेखन व प्रकाशन हो चुका है | शिक्षक लोकेश कुमार वर्मा के द्वारा स्टोरी विवर वेब साईट में बच्चो की प्रेरक व मौलिक कहानियो का अंग्रेजी ,हिंदी व सरगुजिहा भाषा से छत्तीसगढ़ी में अनुवाद किया जा रहा है | साथ ही साठ से अधिक अनुवादित कहानियों का वेब साईट में प्रकाशन हुआ है | कहानियो को बड़े ही सरल और सहज रूप से परिवेशीय छत्तीसगढ़ी भाषा में अनुवाद किया गया है | जिसके उल्लेखनीय कार्य के आधार पर हमारे नायक के आठवे चरण में हमारे नायक चुने गये है | जिससे संकुल,विकासखंड और जिले का मान बढ़ा है |
शिक्षक लोकेश कुमार वर्मा ने सम्पूर्ण लॉकडाउन के दौरान “ पढई तुंहर दुआर ” एससीईआरटी रायपुर के राज्य स्तरीय मिडिया सेंटर में अपनी सेवाएँ देने के दौरान सोशल मिडिया नेटवर्किंग साइट्स फेसबुक,व्हाट्सअप,टेलीग्राम पर “ पढई तुंहर दुआर ” के अपडेट को लगातार प्रदेश भर के शिक्षको को उपलब्ध कराते रहे है | प्रदेश भर के शिक्षकों द्वारा किए नवाचारी गतिविधियों को प्रिंट व इलेक्ट्रोनिक मिडिया के माध्यम से प्रसारित व प्रचारित करने के अलावा , बच्चो को ऑनलाइन कक्षाओ से जोड़ने , वेब पोर्टल में सामग्री अपलोड करने आदि कार्यो में शिक्षकों को मार्गदर्शन प्रदान करते रहे है |
जिला प्रशासन रायपुर द्वारा स्थापित कोविड नियंत्रण कक्ष में लगातार अपनी सेवाए देने और केंद्र प्रवर्तित योजना पढना लिखना अभियान में विकासखंड के नोडल अधिकारी के रूप में कार्य कर रहे शिक्षक लोकेश कुमार वर्मा द्वारा साथ कहानियो का राजभाषा छत्तीसगढ़ी में अनुवाद करना सराहनीय है | ज्ञात हो कि हमारे नायक कालम के लिए सर्वप्रथम राजभाषा छत्तीसगढ़ी में पहला ब्लॉग लिखने का श्रेय भी शिक्षक लोकेश कुमार वर्मा को ही जाता है | हमारे नायक में शिक्षक लोकेश कुमार वर्मा का ब्लॉग सूरजपुर के नवाचारी शिक्षक व ब्लॉग लेखक टीम के लीडर गौतम कुमार शर्मा ने लिखा है |