अंबिकापुर। जिला में व्यवसायी के घर में हुए चोरी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में व्यवसायी का भतीजा भी शामिल है। वह चोरी में मास्टर माइंड बताया जा रहा है। दरिमा रोड कांति प्रकाशपुर निवासी हनुमान प्रसाद अग्रवाल के घर उनका भतीजा 6 लाख रुपए से ज्यादा के गहनों की चोरी कर दुसरे के पास बेच दिया था। इस मामले में पुलिस ने खरीदार को भी हिरासत में लिया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, दरिमा रोड कांति प्रकाशपुर निवासी हनुमान प्रसाद अग्रवाल परिवार समेत 9 दिसंबर को खरसिया रोड स्थित मैरिज हॉल में शादी समारोह में गए थे। वहां से करीब 4 घंटे बाद लौटे तो आलमारी का सामान बिखरा पड़ा था। चेक करने पर पता चला कि सोने और चांदी के गहने, सिक्के, मोबाइल, 50 हजार रुपए समेत 6 लाख रुपए से ज्यादा का सामान गायब था। चोरी में आरोपियों ने घर का मोबाइल भी पार किया था। जिसे पुलिस ने ट्रेस कर संदेहों को गिरफ्तार किया।
पुलिस शीतला वार्ड निवासी आकाश अग्रवाल उर्फ कालू तक पहुंची और हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने फूफा के घर में चोरी किए जाने और फिर गहनों को बेचने की बात स्वीकार कर ली। कैश रकम खर्च कर दी थी। पुलिस ने ज्वैलर्स से 66.560 ग्राम सोना और 21.400 ग्राम चांदी जब्त की है। गहनों को दुकान में गला दिया गया था। दोनों मोबाइल भी बरामद किया है।