किरंदुल। जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दो इनामी सहित 14 नक्सलियों ने सरेंडर कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का फैसला किया है। सभी ने लोन वर्राटू अभियान के तहत एसपी के समक्ष समर्पण किया है। अब तक 63 इनामी सहित कुल 240 नक्सली सरेंडर कर चुके हैं। हथियार डालने वाले सभी मलंगीर एरिया कमेटी किरंदुल में सक्रिय थे।