वैश्विक बाजारों में मजबूत ट्रेंड के बावजूद आईटी, बैंक और FMCG कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से गुरुवार को प्रमुख घरेलू सूचकांक Sensex में 81 अंक की गिरावट देखने को मिली। BSE का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक Sensex 80.74 अंक यानी 0.17 फीसद की गिरावट के साथ 48, 093.32 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह NSE Nifty 8.90 अंक यानी 0.06 फीसद की गिरावट के साथ 14,137.35 अंक के स्तर पर बंद हुआ। Sensex पर टाइटन के शेयरों में सबसे ज्यादा दो फीसद की गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा नेस्ले इंडिया, एचयूएल, एचसीएल टेक, इन्फोसिस, आईटीसी और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर भी लाल निशान के साथ बंद हुए।
दूसरी ओर, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फिनजर्व और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।
एलकेपी सिक्योरिटीज में शोध विभाग के प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा, ”जॉर्जिया सीनेट सीट पर डेमोक्रेट उम्मीदवारों की जीत के बाद सुबह के सत्र में वैश्विक संकेत सकारात्मक थे। हालांकि, दोपहर के सत्र मे एफएमसीजी शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिली। इसके बावजूद शेयर बाजार 48 हजार अंक के ऊपर बंद हुए। ऐसा वित्तीय एवं धातु सेक्टर की कंपनियों के स्टॉक में लिवाली की वजह से हुआ।”
अन्य एशियाई बाजारों की बात की जाए तो शंघाई, टोक्यो और सिओल में शेयर बाजार हरे निशान के साथ बंद हुए। वहीं, हांगकांग में शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिली।
वहीं, प्रमुख एशियाई बाजारों में शुरुआती कारोबारों में तेजी का रुख देखने को मिला।
इसी बीच ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड की ट्रेडिंग 0.02 फीसद की गिरावट के साथ 54.29 डॉलर प्रति बैरल पर हो रही थी।