जिले के बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा मे कुछ कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा जिन नेताओं का पुतला दहन किया गया जिस पर जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष भाव सिंह साहू, जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस ममता राठौर, युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप सरकार,NSUI जिलाध्यक्ष केशु सिन्हा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण हाफिज खान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शहर दिलीप सिन्हा,प्रदेश महामंत्री खेल प्रकोष्ठ हरमेश चावड़ा, शहर महिला अध्यक्ष ललिता सिन्हा ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस घटना की कड़ी निंदा की है और दोषियों पर कड़ी कारवाई की माँग की है l उक्त पदाधिकारियो ने सामूहिक रूप से कहा है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उच्च पदाधिकारियों द्वारा ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति की गई हैl इस नियुक्ति मे जिले के किसी भी नेता का किसी भी प्रकार से कोई भी लेना देना नही है l
इस प्रकार से विरोध कर पुतला दहन करना अनुचित व पार्टी फोरम के अनुशासन के विरूद्ध है। जो लोग पार्टी के सिद्धांतों और नियमो के परे जाकर इस प्रकार का कृत्य करते है वो सरासर गलत और अक्षम्य है l इस तरह के कृत्य करने वाले दोषियों को तत्काल पार्टी की सदस्यता समाप्त करते हुए 6 वर्ष के निष्कासित किया जाना चाहिए।वरिष्ठ कांग्रेसी मनोहर सिन्हा, नरेन्द्र देवांगन, रामकुमार वर्मा, शाबिर भाई सहित युगल पाण्डेय, ओम राठौर, हरिश ठक्कर,विनोदनी मिश्रा, सौरभ देवांगन,वीरू यादव, आबिद ढेबर, श्रद्वा राजपूत, प्रतिभा पटेल, रंभा कंवर, ज्योति साहनी, ममता फुलझेले, सविता गिरी, पुन्नूलाल कुटारे, रमेश मेश्राम, अवध यादव, भूपेन्द्र चन्द्राकर, सेवा गुप्ता, राजेश साहू, विमला साहू, पदमा साहू, लता यादव, सरोजनी रात्रे, सुमन देवांगन, प्रतिभा हुमने, लता तिवारी, छाया मेश्राम, जैनब बी, प्रकाश सोनी, विनोद राजपूत, भागी पांडे, नागेश गजभिए, गैंदलाल सिन्हा, रमेश चक्रधारी, जुली मेमन, अमित मिरी, अमृत पटेल, राहुल सोनी, सुरेश मानिकपुरी, गौरव पटेल, देवा गाड़ा, ऐश्वर्य यदु, शिखरदीप ठाकुर, रितिक सिन्हा, महेन्द्र राजपूत, बबला तिवारी सहित सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कड़ी कार्यवाही की माँग की है l