केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने आज देश में कोरोना वैक्सीनेशन का पूरा प्लान बताया। उन्होंनें साथ ही उम्मीद भी जताई कि देश में जल्द ही कोरोना का टीकाकरण शुरू किया जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने आज सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में उन्होंने बताया कि देश के 4 राज्यों में कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन पर प्रतिक्रिया की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि हमने फीडबैक के आधार पर सुधार किए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कल देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया जाएगा।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि महाराष्ट्र, केरल और छत्तीसगढ़ ने हाल ही में कोरोना वायरस के मामलों में अचानक वृद्धि देखी है। इससे हमें चेतावनी मिलती है कि हमें सावधानियों को नहीं भूलना चाहिए और COVID-19 के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखनी चाहिए।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना वैक्सीन ‘कोविशिल्ड’ और ‘कोवाक्सिन’ देश में उपलब्ध होने के कगार पर हैं। हमारी कोशिश है कि टीके की अंतिम डिलीवरी सुनिश्चित हो।