दिल्ली में कई दिनों से रुक-रुक हो रही बारिश खत्म जरुर हो गई है, लेकिन आने वाले दिनों में देश के कई हिस्सों में बारिश की आशंका जताई गई है। आइएमडी के मुताबिक, अगले 2-3 दिनों के दौरान दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत में मध्यम गरज, और बिजली गिरने की संभावना है। साथ ही अगले 24 घंटों के दौरान केरल, माहे और तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
दिल्ली में 8-9 जनवरी को भारी बारिश की आशंका
इससे साथ ही मौसम विभाग ने 7 जनवरी के बाद से 8-9 जनवरी को राजधानी दिल्ली में फिर से बारिश का अलर्ट जारी किया है। बीते दिन भी देश के कई इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई है। वहीं कई दिनों से लगातार सुबह के वक्त धना कोहरा दर्ज किया गया जा रहा है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि 8-9 जनवरी को बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो बुधवार से पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हुआ है।
मौसम विभाग के मुताबिक, आज सुबह राजस्थान के माउट माउंट आबू में -1 न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है। वहीं दिल्ली के सफदरजंग में 14 डिग्री, पालम में 14.6 डिग्री और अर्या नगर नमें 14.4 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।
अगले तीन दिन उत्तर भारत के इन राज्यों में छाया रहेगा कोहरा
पंजाब, हरियाण, बिहार और यूपी में भी आज सुबह घना कोहरा दर्ज किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले दिनों में पूरे नॉर्थ ईस्ट इंडिया में कोहरा छाया रहेगा। पंजाब, हरियाणा , पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान में कोहरा देखने को आज से मिला है। ये स्थिति अगले तीन दिन तक रहेगी।
पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी
उधर, पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में लोग भारी बर्फबारी का लुत्फ उठाने पहुंच रहे। यही नहीं कई जगहों पर तक भारी बर्फबारी के कारण जाम भी लग गया, जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी भी आई।
मध्य प्रदेश में कल हो सकती है बारिश
वहीं मध्य प्रदेश में 7 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में पहुंचेगा। इसके प्रभाव से आठ जनवरी से फिर बादल छाने लगेंगे और होशंगाबाद, जबलपुर, भोपाल, संभाग में कहीं-कहीं बारिश होगी। नौ जनवरी को भी मालवा-निमाड़ क्षेत्र के अलावा भोपाल, होशंगाबाद और जबलपुर संभाग के जिलों में बौछारें पड़ने की संभावना है।