कवर्धा। जिला के ग्राम धर्मपुरा में जैतखाम जलाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना 3 जनवरी के रात की है जब अज्ञात बदमाशों द्वारा बाबा गुरुघासी दास के प्रतीक जैतखाम को मिट्टी तेल डाल कर जला दिया गया, और वारदात को अंजाम देने के बाद भाग गए।
इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ था। प्रशासन के करवाई को लेकर समाज के लोगो ने सवाल भी खड़ा किया था। पुलिस ने टीम गठित कर ग्रामीणों से पूछ ताछ की और पांच दीन बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों का नाम दुर्गाराम सनिल है।
पुलिस को सूचना मिलते ही चार दिन तक धरमपुरा गाँव में कैंप लगाकर आरोपियों के पतासाजी में जुटी हुई थी। घटना की गंभीरता के आधार पर फारेसिंक टीम, डाॅग स्कावड को भी बुलाया जाकर घटनास्थल का निरीक्षण करवाया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरा, अन्य तकनीकी कार्य का विश्लेषण तथा क्षेत्र के संदिग्ध व्यक्तियों से लगातार बारिकी से पुछताछ करना प्रांरभ किया। इसी दौरान पुलिस को भोला और सनिल के बारे में जानकारी प्राप्त हुई। पूछ ताछ में दोनों आरोपियों ने अपना अपराध काबुल कर लिया है।
03.01.2021 की रात्रि करीबन् 08/00 बजे शनि मंदिर के पास दुर्गाराम बैठा हुआ था, कि उसी समय सनिल आया और आपसी बातचीत में ग्राम धरमपुरा पूर्व से चल रहे विवाद के आधार पर दैहान में स्थित जैतखंभ को जलाने की योजना बनाये और योजना मुताबित दुर्गाराम ने अपने दुकान में रखे मिट्टी तेल के जेरीकेन को लाकर मिट्टी तेल एवं माचिस लेकर दोनो अपने-अपने मुंह को गमछे से बांधकर मोटरसायकल मे बैठकर रात्रि करीबन् 01 बजे घटना को अंजाम दे कर फरार हो गये।