दुर्ग। पाटन विकासखंड अंतर्गत खुड़मुड़ा में हुए सामुहिक हत्याकांड को करीब 20 दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक इस मामले में पुलिस को किसी तरह की सफलता नहीं मिल पाई है। इस जघन्य सामुहिक हत्याकांड की वजह से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी खुड़मुड़ा पहुंचे थे और उन्होंने दुर्ग पुलिस को इस मामले के आरोपियों को जल्द ढूंढ निकालने का हुक्म दिया था, बावजूद हासिल शून्य है।
दुर्ग पुलिस की इस नाकामी के मद्देनजर डीजीपी डीएम अवस्थी आज खुड़मुड़ा पहुंचे हैं, जहां पर वे दुर्ग रेंज के आईजी, पुलिस कप्तान सहित संबंधित थाना प्रभारी व अन्य जांच अधिकारियों से चर्चा करेंगे और मामले की समीक्षा करेंगे।
खुड़मुड़ा सामुहिक हत्याकांड को लेकर डीजीपी अवस्थी ने कहा कि इस मामले की जांच जारी है, इस दौरान काफी बातें निकलकर सामने आईं हैं। डीजीपी अवस्थी का कहना है कि बगैर जांच पूरी किए गिरफ्तारी नहीं हो सकती, लेकिन जल्द ही मामले का खुलासा किए जाने का संकेत भी दिया है।
पैरोल पर छूटे बंदियों की सूची खंगाल रही पुलिस
सूत्रों के मुताबिक इस हत्याकांड को लेकर दुर्ग पुलिस राजधानी में भी हत्यारों की तलाश कर रही है। इसके लिए रायपुर पुलिस की मदद ली जा रही है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक दुर्ग पुलिस बीते दो माह के भीतर पैरोल पर बाहर आए कैदियों की सूची भी खंगाल रही है। ऐसा अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है कि इस हत्याकांड के तार इससे जुड़े हो सकते हैं, हालांकि इस मामले को लेकर पुलिस का अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।