रायपुर। प्रदेश में आज शेष 11 जिलों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया जाएगा। इससे पहले राजधानी सहित 10 जिलों में दूसरे चरण का ड्राई रन हुआ था। पहले चरण में 7 जिलों को शामिल किया गया था। इस तरह से प्रदेश के सभी 28 जिलों में आज कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन संपन्न हो जाएगा।
तीसरे चरण का ड्राई रन आज पूरे देश में किया जा रहा है। साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि अगले सप्ताह से भारत के सभी राज्यों में कोरोना का वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा। दूसरे चरण में मिली सफलता के बाद उम्मीद की जा रही है कि वैक्सीनेशन में किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज 12 बजे तक ड्राई रन को संपन्न कराने के बाद शाम 5 बजे समीक्षा की जाएगी, जिसकी रिपोर्ट कल राज्य सरकार को प्रेषित की जाएगी। जिन जिलों में आज ड्राई रन होना है, उनमें बालोद, बलौदाबाजार, बेमेतरा, गरियाबंद, धमतरी, जांजगीर-चांपा, कबीरधाम, महासमुंद, मुंगेली और रायगढ़ शामिल हैं।