कोविड 19 के टीकाकरण के लिए ग्राम नहरगाव में हुआ डेमो टीकाकरण
गरियाबंद निलेशकुमार क्षीरसागर व जिला नोडल अधिकारी कोविड-19 टीकाकरण के निर्देशन में समस्त तैयारी होने के पश्चात आज गरियाबंद ब्लाक के ग्राम नहरगाव में कोविड 19 टीकाकरण के लिए डेमो मॉक ड्रिल किया गया ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर. नवरत्न ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण की तैयारियों को जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन के पूर्ण तैयारियों का आंकलन करने एवं वास्तविक स्थिति में होने में आने वाली दिक्कतों के चिन्हांकन व निराकरण हेतु राज्य से प्राप्त वीडियो काॅन्फ्रेंस मंे दिये निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा
, विकासखंड गरियाबंद अंतर्गत ग्राम नहरगांव में आज माॅक ड्रिल का आयोजन दो गज दूरी, हाथ साबून से धोना तथा मास्क पहनना आदि का पालन करते हुए किया गया ,आज किये गए इस डेमो टीकाकरण में 26 लोगो का पंजीयन किया गया था ,
जिन्हें डेमो टिका लगाया गया ,और इस स्थिति में पंजीकृत ब्यक्ति की तबियत खराब होने पर उसी सेंटर में इसके दुष्प्रभाव से बचने के लिए प्रतिक्षलय बनाया गया है जहां उचित उपचार के बाद 108 वाहन के माध्यम से जिला अस्पताल भेजने की ब्यवस्था किया गया ।
वही सी एम एच ओ डॉ नवरत्न ने बताया कि जिले में कोविड-19 टीका के समुचित रख-रखाव हेतु कुल 13 कोल्ड चैन पाॅइंट बनाये गए है। प्रथम चरण में जिले के लगभग 6 हजार 446 हेल्थ केयर स्टाफ व फ्रंट लाईन वर्कर को कोविड-19 का टीका लगाया जायेगा। इस हेतु विभिन्न स्तरों पर प्रशिक्षण व आवश्यक तैयारी पूर्ण कर लिया गया है।