बीएसपी से मिले आश्वासन के ठेका श्रमिकों ने समाप्त किया अनश
भिलाई। बीएसपी क्षेत्र में घर-घर जाकर गार्बेज एकत्र करने वाले ठेका 26 ठेका श्रमिक जो सेक्टर-9 चौक में पिछले 4 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे थे, उन्होंने शनिवार को अनशन के 5 वें दिन बीएसपी प्रबन्धन से मिले आश्वासन के बाद अपना अनशन समाप्त कर दिया है।
ज्ञात हो कि पिछले 5 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे ठेका श्रमिकों की हालत लगातार खराब हो रही थी, डॉक्टरों की सलाह के बाद भी वे लोग किसी प्रकार की दवा लेने से इंकार कर दिए थे।शनिवार को अनशन के पांचवें दिन गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के निर्देश पर आंदोलन स्थल पहुंचे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अरुण सिंह सिसोदिया, प्रदेश सचिव इरफान खान ने बीएसपी प्रबन्धन व यूनियन नेताओं से चर्चा कर अनशन को खत्म करने का प्रयास किया, काफी देर तक चली चर्चा के बाद बीएसपी प्रबन्धन ने आश्वासन दिया कि गार्बेज कलेक्शन के लिए जो भी एजेंसी ठेका लेगी उसे हम इन 26 ठेका श्रमिकों को काम पर रखने को कहेगा, इन्हें काम से निकाला नहीं गया है, जो भी एजेंसी ठेका लेगी उसे इन श्रमिकों को रखना पडेगा। बीएसपी प्रबन्धन से मिले आश्वासन के बाद श्रमिकों ने आमरण अनशन समाप्त करने की घोषणा की। वार्ता के दौरान यूनियन की ओर से सीटू के योगेश सोनी व जमील अहमद शामिल रहे।