झुंझुनूं। जिले में शराब तस्करी का मामला सामने आया है। जिसमें दो युवक आर्मी कैंटीन की शराब बेचने के लिए गुजरात ले जा रहे थे। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही अंग्रेजी शराब की 97 बोतलें जब्त की गई हैं। झुंझुनूं की कोतवाली थाना पुलिस द्वारा पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। फिलहाल दोनों आरोपियों को थाने लाया गया है। जहां शराब के बारे में पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार देर शाम सूचना मिली थी कि दो लोग कट्टे में शराब भरकर बस से गुजरात जाने की फिराक में हैं। जिसके बाद पुलिस द्वारा झुंझुनूं शहर के पीरूसिंह सर्किल पर दबिश दी। यहां दो संदिग्ध व्यक्तियों धर्मराज और किशोर प्रसाद की तलाशी ली। जिनके पास दो अलग-अलग प्लास्टिक के कट्टों में 97 अंग्रेजी शराब की बोतलें भरी मिलीं। जांच के दौरान शराब आर्मी कैंटीन की होना पाया गया। जो उत्तरप्रदेश में बनी थी।
खुद को फौजी बता एक युवक ने उपलब्ध करवाई थी शराब
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि दोनों बस में कंडेक्टर और ड्राइवरी का काम करते हैं। इस दौरान एक व्यक्ति से मुलाकात हुई थी। जिसने खुद को फौजी बताया। इसके बाद फोन कर यूपी बुलाया और गुजरात ले जाने के लिए शराब उपलब्ध करवाई थी।
गिरफ्तार किए गए दोनों युवक उत्तरप्रदेश के फतेहपुर के रहने वाले हैं। आर्मी कैंटीन की शराब बाहर बिकरी के लिए कैसे आई। किसके द्वारा खरीदी और सप्लाई की गई, इसकी जांच की जा रही है।