प्रियंका चोपड़ा ने शुक्रवार को बयान जारी कर लंदन में किसी भी तरह कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने से इनकार किया. इससे पहले, ब्रिटिश मीडिया में खबरें प्रकाशित हुई थीं कि प्रियंका चोपड़ा लॉकडाउन दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर एक सैलून गई थीं. ब्रिटेन में लॉकडाउन नियमों के अनुसार सैलून बंद रखने का निर्देश दिया गया है. किसी भी तरह के नियम का उल्लंघन करने पर मालिक पर 10,000 पाउंड का जुर्माना लगाया जा सकता है.
खबरों के अनुसार लंदन में ‘टेक्स्ट फॉर यू’ फिल्म की शूटिंग कर रहीं प्रियंका चोपड़ा अपनी मां मधु चोपड़ा के साथ नॉटिंग हिल में वुड कलर सैलून में थीं, तभी पुलिस को इसकी जानकारी मिली. पुलिस अधिकारियों ने सैलून पहुंचकर मालिक को मौखिक रूप से आगाह किया और उस पर कोई जुर्माना नहीं लगाया.अभिनेत्री के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि प्रियंका फिल्म के सिलसिले में सैलून में थीं और पुलिस ने उन्हें वहां जाने की अनुमति दी थी.
प्रवक्ता ने कहा, ”सरकारी अनुमति के बाद फिल्म के लिये प्रियंका चोपड़ा के बालों को कलर किया गया था. प्रोडक्शन के लिये व्यक्तिगत रूप से सैलून खुला हुआ था और वहां मौजूद सभी लोगों की जांच हुई थी. साथ ही डीसीएमसी के दिशानिर्देशों और फिल्म प्रोडक्शन नियमों का पालन किया गया था.”