कवर्धा। धान पंजीयन ‘‘गिरदावरी’’ रिपोर्ट बनवाने के नाम पर किसान से पटवारी ने मांगा 20 हजार रूपए की रिश्वत, पैसे लेते कैमरे कैद पटवारी हुआ। बता दें, पटवारी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पीड़ित किसान ने कलेक्टर से शिकायत की और बताया हड़ताल के दौरान रुपये लिया था। दरअसल, मामला जिले के पंडरिया इलाके से रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पटवारी ने किसान से 20 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। अब पटवारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मामले को लेकर किसान ने जिला कलेक्टर से शिकायत की है।
मिली जानकारी के अनुसार राजू मरावी पंडरिया ब्लॉक के हल्का नंबर 15 में पटवारी के तौर पर पदस्थ हैं। राजू ने इलाके के एक किसान से गिरदावरी रिपोर्ट बनवाने के लिए किसान से 20 हजार रुपए की मांग की थी।
पटवारी ने भरे बाज़ार में कुछ इस अंदाज में ली किसान से रिश्वत, रिश्वत लेते कैमरा में कैद
Leave a comment