रायपुर। मिस टियारा द क्वीन ऑफ भारत और मिस्टर स्टाइल द आइकॉन ऑफ भारत 2021 का फाइनल राउंड कृति इंस्ट्रुट ऑफ टेक्नॉलजी में सम्पन्न हुआ। आज हुए फाइनल राउंड में मिस टियार क्वीन ऑफ भारत रही रायपुर की विनीता राज और मिस्टर स्टाईल आइकॉन ऑफ भारत पत्थल गांव के राजेश सिंह राजपूत ने बाजी मारी। दूसरे स्थान में ओडिशा की अंजू कुमारी और सरायपाली के संस्कार त्रिपाठी विजयी रहे। तो वही तीसरे स्थान में बेंगलोर से आये सौरभ मोहता और रायपुर की श्रेया पांडेय रही।
प्रतियोगिता के दौरान विजेता रहे पत्थल गांव के राजेश सिंह ने कहा कि सबसे बड़ा चैलेंज उनका इस मॉडलिंग और एक्टिंग में अपना करियर बनाना रहा। एक छोटे से कस्बे से आने की वजह से उन्हें उतना स्पोर्ट नही मिल पाया। पर उनके माता पिता ने उनकी बात समझी और उन्हें अपनी मर्जी से करियर चुनने की आजादी मिली। तो वही मिस टियार रही विनीता का कहना था कि लड़की होने की वजह से उन्हें काफी चीजो का सामना करना पड़ता है। अगर उन्हें समझा जाये और मौका दिया जाए तो लड़किया किसी भी मुकाम को हाशिल कर सकती है।
इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ग्रैंड न्यूज़ के सीएमडी गुरुचरण सिंह होरा ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाये दी। प्रतियोगिता में देश के कई राज्यो से आये युवाओं ने भाग लिया है। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य मॉडलिंग और फैशन के फील्ड में रुचि रखने वाले युवाओं को रोजगार दिलाना है। प्रतियोगिता में विजयी रहे सभी प्रतिभागियों के लिए एक म्यूजिक एलबम तैयार किया जाएगा। साथ ही सुंदरानी फ़िल्म की और उनके फिल्मों में डायरेक्ट एंट्री भी मिल पाएगी।
देखे वीडियो
मिस टियारा और मिस्टर स्टाइल आइकॉन ऑफ भारत का हुआ फाइनल राउंड, देखे वीडियो pic.twitter.com/pzY6B2jCBW
— grandnews.in (@grandnewsindia) January 9, 2021