अमेरिका में छह जनवरी को यूएस कैपिटल बिल्डिंग में ट्रंप समर्थकों की हिंसक भीड़ ने धावा बोला तो उसमें एक व्यक्ति भारत का राष्ट्र-ध्वज तिरंगा लहराते हुए दिखा था.इस व्यक्ति का नाम जेवियर है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ये शख्स केरल का निवासी है। भारत में भी जेवियर के खिलाफ लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है।
बीजेपी के सासंद वरुण गाँधी ने भी इस वीडियो को ट्वीट करते हुए सवाल उठाए थे.’
Why is there an Indian flag there??? This is one fight we definitely don’t need to participate in… pic.twitter.com/1dP2KtgHvf
— Varun Gandhi (@varungandhi80) January 7, 2021
इस वीडियो के बारे में भारतीय झंडा थामने वाले शख्स ‘ज़ेवियर ने अपनी फ़ेसबुक पोस्ट में इसे लेकर विस्तृत जानकारी दी है. ज़ेवियर का कहना है कि वे किसी हिंसा में शामिल नहीं थे. उन्होंने कहा है कि वे चुनाव में ‘धोखाधड़ी’ के ख़िलाफ़ विरोध-प्रदर्शन में शामिल होने गए थे.”ज़ेवियर की आलोचना हो रही है कि उन्होंने तिरंगा लहराकर भारत का अपमान किया है. केरल के भीतर भी उनकी ख़ूब आलोचना हो रही है।
ट्रंप समर्थकों के इस हिंसक हमले के दौरान पाँच लोगों की मौत हुई ।
ज़ेवियर ने अपनी पोस्ट में लिखा है, ”ट्रंप की रैली हमेशा मज़ेदार होती है. और आज भी कोई अपवाद नहीं था. क़रीब 50 या उससे भी कम लोग यूएस कैपिटल की सुरक्षा को तोड़, दीवार फाँदकर कैंपस में घुस गए थे. उन्होंने खिड़कियाँ तोड़ दी थीं और पुलिस बलों पर हमला बोला था । लेकिन इसकी वजह ये नहीं हो सकता है कि आप लाखों शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को उठाकर फेंक दें.”
ज़ेवियर ने लिखा है, “कुछ अपराधियों ने इवेंट को ख़राब किया और हिंसा भड़काई. वह एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन था. मुझे इस बात का कोई अफ़सोस नहीं कि मैं वहाँ तिरंगा लेकर गया. मैं एक गौरवान्वित भारतीय-अमेरिकी हूँ जो ट्रंप का समर्थन करता है.”