देश और प्रदेश में ना तो ठगराजों की कमी है और ना ही उनके शातिराना करतूतों की। आजकल आॅनलाइन ठगी के मामले सबसे ज्यादा सामने आ रहे हैं, पर छत्तीसगढ़ के सरगुजा में ठगी का एक ऐसा प्रकरण सामने आया है, जिसे लेकर पुलिस भी हैरान हो गई है।
दरअसल, यह ठगी का मामला किडनी से संबंधित है। इसमें और भी चौंकाने वाली बात यह है कि किडनी की ठगी और किसी ने नही बल्कि सगे चाचा ने अपने भतीजे को अपना बड़ा बेटा बनाकर की है।
मामला जो सामने आया है कि उसके मुताबिक सरगुजा निवासी राजेन्द्र धर दुबे की दोनों किडनियां खराब हो गई थी। ऐसे में डाक्टर ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी, लेकिन राजेंद्र धर दुबे के 2 बेटांे और पत्नी ने किडनी ट्रांसप्लांट करने के लिए अपनी किडनी देने से मना कर दिया। इसके बाद राजेंद्र दुबे ने अपने भतीजे रविंद्र धर दुबे को अपना बड़ा बेटा बताते हुए किडनी ट्रांसप्लांट करा ली। इसके एवज में राजेंद्र धर दुबे ने रविंद्र धर दुबे को जमीन देने के साथ ही उसके बच्चों की परवरिश का आश्वासन दिया था, लेकिन जैसे ही किडनी ट्रांसप्लांट हुई वैसे ही राजेंद्र धर दुबे ने अपना वसीयतनामा बदल दिया और भतीजे रविंद्र धर दुबे को कोई भी संपत्ति देने से मना कर दिया।
ऐसे में किडनी देने के साथ ही संपत्ति से वंचित होने के कारण रविंद्र धर दुबे ने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से दर्ज कराई है। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में राजेंद्र धर दुबे और पत्नी कौशल्या दुबे सहित चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और साक्ष्य छिपाने का मामला दर्ज किया है। पीड़ित का यह भी कहना है कि राजेंद्र धर दुबे ने अपनी पत्नी के नाम की जमीन का वसीयतनामा खुद तैयार किया और उसके साथ धोखाधड़ी की है। ऐसे में यह अपने आप में पहला मामला होगा जब किडनी ट्रांसप्लांट कराने के नाम पर धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया गया होगा।