रायपुर। लगभग 51 करोड़ के दुसरे के जमीन को बेचने के फिराक मे रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला रायपुर के मुजगहन का है।मुजगहन पुलिस ने 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक आवेदक दीपक रहेजा पिता प्रकाश रहेजा जिसका थाना क्षेत्र के आस पास गांव में जमीन है । आवेदक द्वारा प्रस्तुत शिकायत पर जांच किया जांच पर पाया गया कि आवेदक वरदान बिल्डकॉन एल.एलपी भागीदार दीपक रहेजा के नाम से पटवारी हल्का नंबर कमांक 119/20 रा.नि.म. रायपुर के विभिन्न खसरा नंबर में स्थित रजिस्ट्रीशुदा भूमि कुल रकबा 20 एकड 90 डिस्मिल जमीन कुल कीमत 517050000 रूपये को आरोपी सतीश कुमार सिन्हा द्वारा अपने अन्य साथी प्रमोद कुमार जोशी एवं आनंद राम साहू के साथ मिलकर यह जानते हुए कि उक्त भुमि उनका नही है फिर भी 02 करोड़ 70 लाख प्रति एकड की दर से को बेचने के लिये जाली नोटरी तैयार कराया एवं बेचने के फिराक में थे । प्रार्थी को सूचना प्राप्त होने पर शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया ।
जांच पर आरोपी सतीश कुमार सिन्हा ने यह बतलाया कि प्रमोद कुमार जोशी ने उसे यह जानकारी दिया कि जमीन मालिक दीपक रहेजा से उसका सौदा हो चुका है और जो खरीददार है उससे इकरारनामा कर लो। इसके बाद आनंद साहू के मध्यम से बातचीत कर आरोपी सतीश सिन्हा ने बिना कोई जानकारी लिये कागजात देखे संजय सरकार के द्वारा दिये गये जमीन के कागजात जो दीपक रहेजा के मालिकाना हक में है के आधार पर ज्ञानेश्वर प्रसाद मढरिया से दुसरे के जमीन को अपना जमीन बताकर बेचने के लिये विक्रय ईकरारनामा तैयार कराया । शिकायत जांच पर आरोपीगण के खिलाफ अपराध धारा सदर 420 418. 34 भादवि का अपराध पंजीबध्द किया गया ।
नाम आरोपी
01 सतीश कुमार सिन्हा पिता रामाश्रय प्रसान सिन्हा उम्र 40 साल पता आजाद चौक के पास वार्ड नं. 30 बीरगांव थाना उरला जिला रायपुर।
02 प्रमोद कुमार जोशी पिता उदय कुमार जोशी उम्र 33 साल पता सदर बाजार जैन मंदिर के पास थाना कोतवाली जिला रायपुर।
03 आनंद राम साहू पिता स्व इच्छाराम साहू उम्र 52 साल पता धरमपुरा थाना माना कैंप जिला रायपुर।
प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश प्राप्त कर प्रकरण के उपरोक्त 03 आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया गया है। अन्य लोगो की संलिप्तता जाहिर हो रही है जिसकी पतातलाश किया जा रहा है ।