देश में कोरोना से मुक्ति अभी नहीं मिली है, कोरोना का खौफ अब भी बरकरार है, लिहाजा सुरक्षा का ख्याल रखने बार-बार अपील की जा रही है, लेकिन कुछ लोग मनमानी करने से बाज नहीं आते, जबकि उनकी इस लापरवाही का दुष्परिणाम अन्य लोगों को भुगतना पड़ जाता है। ऐसा ही एक मामला हरियाणा से सामने आया, जहां कोरोना पॉजिटिव कैदी अस्पताल से फरार हो गयां। हैरान करने वाली बात ये है कि कैदी अस्पताल में मौजूद सुरक्षा जवानों के सामने से फरार हो गया और उसे किसी ने रोका भी नहीं।
मिली जानकारी के अनुसार एक कैदी को जमानत पर जेल से रिहा किया गया था। इसी दौरान वह कोरोना की जद में आ गया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन कैदी अस्पताल की खिड़की तोड़कर फरार हो गया। बताया गया कि आरोपी पीपीई कीट पहनकर भाग निकला। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने फरार व्यक्ति की तलाश तेज कर दी है।
जींद के डीएसपी धर्मबीर सिंह का कहना है कि कोर्ट ने उसे जमानत दे दी थी, जिसके बाद हमने हमारी सुरक्षा हटा दी। इसके चलते उसने आइसोलेशन केंद्र के कमरे की खिड़की तोड़ दी और पीपीई किट पहनकर भाग गया। उन्होंने यह भी बताया कि कैदी को छह माह की बछड़ी के साथ अप्राकृतिक यौन कृत्य करने का दोषी पाया गया है।