ज़िले में फिर आज एक व्यक्ति की कोरोना से मौत होने की पुस्टी हुई है व्यक्ति पांडुका क्षेत्र का बतलाया जा रहा है व्यक्ति की तबियत अचनाक खारब होने पर चेकअप के दौरान कोरोंना पाजिटिव निकला और उसे रायपुर होस्पिट्ल में भर्ती कराया गया था जहाँ उसकी मौत होने की पुस्टी की गई,
ज़िले में अब तक कोरोना के टोटल केस- 4040 डिस्चार्ज हुए 2198, होम आइसोलेसन में रहे 1763 और स्वस्थ हुए 3161 फ़िलहाल एक्टिव केस 30 है वही अब तक कोरोनो से 50 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है,
कोरोना से बेख़ौफ़ होने के आलम ये है की लोग अब कोरोना के नियमो का पालन नही कर रहे है ना ही लोग मास्क सेनेटाइज़र का इस्तेमाल कर रहे है वही सोसल डिसटेंस का भी पालन नही किया जा रहा है जिसके चलते कोरोना गुपचुप तरीके से ग्रामीण क्षेत्रों में दस्तक दे रहा है वही ग्रामीणों से गुलजार रहने वाले सरकारी कार्यालयों ,बजार जैसे भीड़भाड़ वाली जगहों में भी कोरोना ने अपनी दस्तक दे दी है …