भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में रंगभेदी टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर दर्शकों द्वारा की गई रंगभेदी टिप्पणी पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने अपना गुस्सा ट्विटर पर जाहिर किया है.
कोहली ने कहा, ‘नस्लीय कमेंट बिल्कुल भी मंजूर नहीं है. बाउंड्री लाइन पर वास्तव में उपद्रवी व्यवहार की हद पार की जा रही है. मैदान पर ऐसा होते देखना दुखद है.’ नाराज कोहली ने कहा, ‘इस मामले को पूरी गंभीरता के साथ देखने की जरूरत है और ऐसे लोगोंं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करके उदाहरण पेश करना चाहिए.’
Racial abuse is absolutely unacceptable. Having gone through many incidents of really pathetic things said on the boundary Iines, this is the absolute peak of rowdy behaviour. It's sad to see this happen on the field.
— Virat Kohli (@imVkohli) January 10, 2021
इस मसले पर BCCI सचिव जय शाह ने भी ट्विटर के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि क्रिकेट और समाज में जातिवाद का कोई स्थान नहीं है. मैंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) से बात की है.CA ने कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की है. BCCI और CA एक साथ खड़ा है. ऐसी हरकतों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
Racism has no place in our great sport or in any walk of society. I’ve spoken to @CricketAus and they have ensured strict action against the offenders. @BCCI and Cricket Australia stand together. These acts of discrimination will not be tolerated. @SGanguly99 @ThakurArunS
— Jay Shah (@JayShah) January 10, 2021
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मांगी माफी
इस घटना के बाद मेजबान बोर्ड क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने भी माफी मांगी है. BCCI ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से इसकी शिकायत की है. ICC ने नस्लीय दुर्व्यवहार की घटनाओं की निंदा की और मेजबान देश के क्रिकेट बोर्ड से कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है.
CA ने जारी किया स्टेटमेंट
सीए के इंटिग्रिटी एवं सुरक्षा प्रमुख सीन केरोल ने कहा, ‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया हर तरह के भेदभावपूर्ण व्यवहार की कड़ी निंदा करता है.’ उन्होंने कहा, ‘सीरीज का मेजबान होने के नाते हम भारतीय क्रिकेट टीम में अपने मित्रों से माफी मांगते हैं और उन्हें आश्वासन देते हैं कि हम इस मामले में कड़ी कार्रवाई करेंगे.’
बुमराह पर भी हुई थी टिप्पणी
बता दें कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच के चौथे दिन एक बार फिर नस्लीय टिप्पणी का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया के सूत्रों ने मैच के बाद बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने मोहम्मद सिराज को ‘Brown Dog’ कहा था. इससे पहले शनिवार को भी SCG पर नशे में धुत एक दर्शक ने कथित तौर पर भारतीय खिलाड़ियों जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज पर नस्लीय टिप्पणी की थी.