भिलाई। श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा मुक्ति पखवाड़ा चलाया जा रहा है। शनिवार को पखवाड़ा कार्यक्रम खुर्सीपार के वार्ड. 36 में हुआ। समिति के पदाधिकारियों ने सदस्यों व नागरिकों के साथ वार्ड विभिन्न मोहल्लों का भ्रमण किया। इस दौरान समिति द्वारा खुर्सीपार क्षेत्र को भ्रष्टाचारी नजरों से बचाने के लिए नींबू. मिर्ची का टीका लगाया गया। सभा में पार्षद जोगिंदर शर्मा ने कहा, निगम प्रशासन ने 5 वर्षों में कोई भी कार्य नहीं किया।
हमेशा दूसरों के कामों का श्रेय लेने का प्रयास किया, लेकिन जनता के सामने इनकी कुछ नहीं चली। आज दो वर्षों से राज्य में इनकी सरकार होने के बावजूद खुर्सीपार क्षेत्र जरूरत के कार्यों के लिए तरस रहा है। सभा को तेजबहादुर सिंह और मनीष अग्रवाल ने भी संबोधित किया। समिति के युवा शाखा अध्यक्ष मनीष पांडेय ने कहा कि खुर्सीपार में जितने भी विकास कार्य हुए है वे सब पूर्व की सरकार में हुए हैं।
शहर सरकार ने 5 साल में दूसरे के काम को अपना बताकर सिर्फ फीता काटने का काम किया है। केनाल रोड जैसे मुद्दे पर भी उन्होंने गंदी राजनीति का परिचय दिया। इस दौरान लालचंद मौर्या, सेवकराम साहू आदि मौजूद थे।