हिंदी सिनेमा में एक बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनी की चुपचाप आमद हो गई है। अब तक तमिल सिनेमा में निवेश करते रहे श्रीलंकाई मूल के ब्रिटिश नागरिक सुभाषकरण अलीराजा की पहली पहली हिंदी फिल्म ‘गुडलक जेरी’ की शूटिंग सोमवार से पंजाब में शुरू हो गई। सुभाषकरण ब्रिटेन की अग्रणी मोबाइल कंपनी लाइका के मालिक हैं, इनकी फिल्म निर्माण कंपनी ने तमाम बड़े बजट की तमिल फिल्में जैसे ‘काथ्थी’. ‘2.0’ और ‘दरबार’ आदि हाल के बरसों में बनाई हैं।
लाइका प्रोडक्शंस ने हिंदी में फिल्म निर्माण के लिए निर्माता महावीर जैन की कंपनी सनडायल एंटरटेनमेंट और निर्माता निर्देशक आनंद एल राय की कंपनी कलर येलो प्रोडक्शंस से हाथ मिलाया है। सूत्र ये भी बताते हैं कि करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस से भी लाइका प्रोडक्शंस के प्रतिनिधियों की बातें होती रही हैं और दोनों के साथ मिलकर किसी बड़े प्रोजेक्ट का एलान करने की खबर कभी भी आ सकती है। यह एलान फिल्म ‘तख्त’ को फिर से शुरू करने से संबंधित होने की संभावना है। डिजनी के स्वामित्व में आने के बाद फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने इस प्रोजेक्ट से हाथ खींच लिए थे।
लाइका प्रोडक्शंस की जिस पहली हिंदी फिल्म का नाम सोमवार को सामने आया, उसका नाम है ‘गुड लक जेरी’ और इसमें जान्हवी कपूर लीड रोल करती दिखेंगी। पिछले हफ्ते ही 39 करोड़ रुपये में अपना नया घर खरीदने के लिए चर्चा में आईं इस युवा अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस फिल्म के बारे में जानकारी साझा की है।
फिल्म ‘गुड लक जेरी’ वर्ष 2018 में आई तमिल भाषा की क्राइम कॉमेडी फिल्म ‘कोलमावू कोकिला’ की रिमेक है जिसमें तमिल फिल्मों की सुपरस्टार अभिनेत्री नयनतारा ने मुख्य भूमिका निभाई। सिद्धार्थ सेनगुप्ता के निर्देशन में बनने रही फिल्म ‘गुड लक जेरी’ की शूटिंग पंजाब के शहर पटियाला में शुरू की गई है। निर्माता आनंद एल राय ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, ‘कलर येलो जान्हवी कपूर की फिल्म ‘गुड लक जेरी’ के साथ वर्ष 2021 की शुरुआत का स्वागत करता है। हमारी नई फिल्म की शूटिंग आज से शुरू हो गई।’
फिल्म ‘गुड लक जेरी’ में जान्हवी कपूर के साथ दीपक डोबरियाल, मीता वशिष्ठ, नीरज सूद और सुशांत सिंह जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में होंगे। फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की की है जिसके ऊपर अपने परिवार की जिम्मेदारी है। परिवार आर्थिक समस्याओं से जूझ रहा है। यह देखते हुए वह लड़की एक ड्रग्स रैकेट के संपर्क में आती है। पैसा तो कमाने लगती है लेकिन जाने अनजाने में उसका परिवार भी इस काम का हिस्सा बन जाता है और सभी की जान जोखिम में आ जाती है।