Contents
जांजगीर चांपा । नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मामला जांजगीर चांपा का है।जानकारी के मुताबिक 15 वर्षीय प्रार्थिया ने दिनांक 10.01.2021 को लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी की दिनांक 10.01.2021 को दोपहर करीब 12.00 बजे ग्राम अकलतरी तालाब के पास से ग्राम अकलतरी के मनोज कुमार कश्यप पिता पिताम्बर कश्यप एंव जय प्रकाश सेन पिता मुकेश सेन ने अपने मोटर साकयल से आकर प्रार्थिया के मुह को सफेद कपड़ा से बांधकर जबरदस्ती मोटर सायकल में बैठाकर ग्राम तेंदुआ खार खेत में लेजाकर मनोज कुमार कश्यप एंव जय प्रकाश सेन दोनो ने बारी बारी जबरदस्ती शारीरिक संबध बनाये है।घटना की बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिये है कि रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अपराध कमांक 09/2021 धारा 363,376 (डी), 506 भादवि 04,06 पाक्सो एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये एंव महिला संबधी अपराध होने से पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा, पारुल माथुर ( भा.पु.से.) के एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह ( रा.पु.से.) एंव अनु०अधि0 पुलिस जांजगीर दिनेश्वरी नंद ( रा.पु.से.) के द्वारा वैधानिक कार्यवाही कर आरोपियों को अविलंब गिर० करने निर्देश दिया गया था।जिसके पालन में आरोपी मनोज कुमार कश्यप एंव जय प्रकाश श्रीवास को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया दोनो आरोपियों ने उक्त अपराध घटित करना स्वीकार किये आरोपी के पेश करने पर घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल हीरो होण्डा ग्लैमर मोटर सायकल कमांक सीजी-10, इइ-8066 को जप्त किया गया है।आरोपी मनोज कुमार कश्यप पिता पिताम्बर कश्यप उम्र 30 वर्ष एंव जय प्रकाश श्रीवास पिता मुकेश सेन उम्र 25 वर्ष दोनो निवासी अकलतरी थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा को 24 घंटे के भीतर आज दिनांक 11.01.2021 को विधिवत गिर०कर न्यायिक अभिरक्षा मे माननीय विशेष न्यायालय पाक्सो एक्ट जांजगीर पेश किया गया है उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र बंजारे, आर 272 शब्बीर मेंमन, आर. 432 विवेक ठाकूर, आरक्षक 1001 कृष्णा तिवारी, आर. 622 विरेन्द्र भैना का महत्वपूर्ण योगदान रहा।