सीएम शिवराजसिंह चौहान ने सागर की गैंगरेप पीड़ित को बचाने वाली महिला श्रीबाई का सम्मान किया है। भोपाल में महिला सुरक्षा को लेकर जन जागरुकता अभियान के तहत वर्चुअल सम्मान समारोह के शुभारंभ के बाद सीएम ने श्रीबाई से कहा कि ‘आपका जीवन धन्य है। मैं आपका अभिनंदन करता हूं।’ कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने सभी को प्रणाम किया। इसके बाद सागर की श्रीबाई से कहा, आप एक मिनट में बताइए कि आपने कैसे और क्या किया? सागर में अधिकारियों के पास बैठी श्रीबाई ने भी खड़े होकर घटनाक्रम बताना शुरू किया। श्रीबाई के कुर्सी से उठने के कुछ देर बाद सभी अधिकारी भी उठ गए।
श्रीबाई ने बताया, ‘हमने बदमाशों को कह दिया कि हम भी मर जाएंगे, लेकिन उस बेटी को तुम नहीं मार सकते हो।’ घटना सुनने के बाद सीएम ने कहा कि आपने अद्भुत काम किया, क्या आपको डर नहीं लगा? इस पर श्रीबाई ने कहा कि नहीं। सीएम ने कहा, यह असली हीरो हैं। आप ढाल बनकर खड़ी हो गईं और उस बेटी को बचा लिया। सीएम ने कहा, श्रीबाई चाहतीं, तो दाएं-बाएं हो सकती थीं, लेकिन आपने बहादुरी से बेटी का बचाव किया।
श्रीबाई की जुबानी… जानिए, क्या हुआ था उस दिन-
पेट्रोल दिखाकर बोला- चली जा वर्ना जिंदा जला दूंगा
27 सितंबर की दोपहर… मैं खेत में तिली की फसल काट रही थी। अचानक आवाज सुनी- अम्मा हमें बचा लाे। देखा तो एक महिला दाे बच्चों काे लिए चीखती हुई मेरी तरफ आ रही थी। उसके शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था। पीछे चार लाेग आ रहे थे। मैंने चिल्लाकर कहा, ‘ क्यों इसे परेशान कर रहे हाे। सुनकर तीन लोग भाग गए। चाैथा बोतल में पेट्राेल लिए मेरे पास आकर बाेला- ये मेरी साली है। यहां से चली जा, वरना तुझे भी जिंदा जला दूंगा।
मैंने पास में पड़ा एक डंडा उठाया और जाेर से अपने बेटे देवराज काे आवाज दी। वह दूर काम कर रहा था। देवराज जैसे ही पहुंचा ताे माेहन नाम का व्यक्ति पेट्राेल की बाेतल वहीं छाेड़कर भाग गया। इसके बाद हम लाेगाें ने गांव के काेटवार प्रहलाद राय काे बुलाया। उन्हाेंने सानाैधा पुलिस काे सूचना दी। मैंने घर से अपनी साड़ी मंगवाकर उसे शरीर ढंकने के लिए दी। उसके 2 साल व 6 महीने के बच्चे दाे दिन से भूखे थे। मैंने देवराज से 100 रुपए का दूध मंगाया और बच्चाें काे पिलाया। पीड़ित महिला को खाना भी खिलाया कराया। वह रिपाेर्ट लिखाने से भी डर रही थी। हमने उसे हिम्मत बंधाई और अगले दिन खुद भी थाने जाकर बयान दर्ज कराए।’
(जैसा श्रीबाई पति सलकू धानक ने बताया)
पीड़िता ने कहा- वे लाेग मुझे बेचना चाहते थे‘
5 साल पहले मेरी शादी बलेह में हुई थी। मेरे दाे बच्चे हैं। पति मजदूरी करते हैं। झांसी से मजदूरी करके उस दिन सुबह करीब 5 बजे मैं सागर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरी थी। जब प्लेटफार्म से बलेह जाने के लिए निकली ताे बाहर मुझे एक व्यक्ति मिला। उसने पूछा कहां जाना है। मैंने कहा, बलेह। उसने कहा बस स्टैंड चली जाओ। वहां से बस मिल जाएगी। मैं बस स्टैंड पहुंची तो बस वाले ने बताया, बस 8.30 बजे आएगी।
वही व्यक्ति पीछे से फिर आ गया। बोला कि मैं गढ़ाकोटा का हूं। वहीं जा रहा हूं। मेरे साथ चलो। बलेह के लिए बस आगे से मिलती है। मैं उसके साथ चली गई। वह मुझे धोखे से आबचंद ले आया। यहां मुझे एक टपरिया में बंधक बनाकर रखा। रात में मेरे साथ गलत काम किया। वे चार लोग थे। मुझे बेचने की फिराक में थे। एक बोतल में पेट्रोल लेकर आए थे। मुझे जिंदा जलाने की धमकी दे रहे थे। पास में ही खेत में काम कर रही अम्मा ने मेरी जान बचाई।’ (जैसा कि पीड़िता ने सानाैधा पुलिस काे दिए बयानाें में कहा था)
गांव पहुंचाने का झांसा देकर अपने साथ ले गया था आराेपी, सुनसान झोपड़ी में बंधक बनाया
26 सितंबर काे झांसी से लाैटी पीड़िता काे रहली निवासी आराेपी माेहन अहिरवार गढ़ाकाेटा से बलेह गांव पहुंचाने की कहकर अपने साथ ले गया था। उसे आबचंद के सुनसान इलाके में बनी झाेपड़ी में बंधक बनाकर रखा। माेहन और उसके दाे भाई समेत चार लाेगाें ने उसके साथ हैवानियत की सारी हदें लांघ दी। पूरी रात वह झाेपड़ी में रही। बच्चे भूख-प्यास से बिलखते रहे। पुलिस ने आराेपियाें के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है।