रायपुर। राजधानी से सटे ग्राम पंचायत लखौली के विकास एवं अन्य कार्यों का पत्रिका में प्रकाशन के नाम पर निजी न्यूज चैनल के एजेंट बनकर पंचायत द्वारा जारी चेक में फर्जी व कुटरचना कर अधिक राशि डालकर आहरण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि, प्रार्थी सोमनाथ ओगरे पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत लखौली द्वारा लिखित शिकायत आवेदन दिया था कि पुष्पेन्द्र सिंह एवं कैलास सिंह द्वारा अपने आप को निजी न्यूज चैनल का एजेंट बताकर ग्राम पंचायत के विकास एवं अन्य कार्यों का पत्रिका में प्रकाशन करवाने बताया गया जिस पर ग्राम पंचायत लखौली के सरपंच एवं सचिव द्वारा मु.मं. समग्र ग्रा.वि.यो. से ग्राम पंचायत लखौली के विकास एवं अन्य कार्यो का पत्रिका में प्रकाशन हेतु ओरियंटल बैंक ऑफ कामर्स शाखा आरंग का कुल 05 चेक जिसमें रकम कुल 9537 रूपया अक्षरी नौ हजार पांच सौ सैतीस रूपय का उक्त एजेंट को सरपंच एवं सचिव के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी किया गया था।
जो निजी न्यूज चैनल के एजेंट बनकर आये पुष्पेन्द्र सिंह एवं कैल द्वारा दिये गये कुल 05 नग चेक कुल राशि 9537 रूपये में फर्जी एवं कुटरचना कर 1009537 रूपये आहरण कर लिया है कि शिकायत जांच पर आरोपी पुष्पेन्द्र सिंह एवं कैलास सिंह के विरूद्ध अपराध क्रमांक 26/2021 धारा 420, 467, 468, 471, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी कैलास सिंह पिता मोती सिंह 30 वर्ष निवासी बरहाई अहमाटोला थाना पाली जिला उमरिया म०प्र० को दिनांक 10.01.2021 को गिरफ्तार किया गया जिसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।