जयपुर। राजधानी जयपुर में आज राजस्थान प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी की 55 वर्षीय बहन को बंधक बनाकर उसकी हत्या कर दी गई। हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मौके पर जांच में जुटी हुई है। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने साक्ष्य एकत्र करने के लिये एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया है।
पुलिस पूरे इलाके सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने में लगी हुई है। पुलिस को शक है कि हत्या में किसी नजदीकी व्यक्ति का हाथ हो सकता है। वारदात की गंभीरता को देखते हुये पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं।
दो मंजिला मकान में अकेली रहती थीं
पुलिस के अनुसार हत्या की वारदात शहर के शिप्रापथ थाना इलाके में हुई। यहां 55 वर्षीय विद्या देवी दो मंजिला मकान में अकेली रहती थीं। पेशे से अध्यापक विद्यादेवी के एक बेटा है। वह बैंगलुरु में नौकरी करता है। विद्यादेवी के भाई युगांतर शर्मा राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और जयपुर में एसडीएम के पद पर कार्यरत हैं।
सुबह सात बजे दूध लेते हुये देखा गया था
विद्यादेवी को सुबह सुबह सात बजे दूध लेते हुये देखा गया था। उसके बाद उन्होंने गाय को चारा भी डाला। आस पड़ोस के लोगों से सुबह बात भी हुई, लेकिन उसके बाद वह घर से बाहर दिखाई नहीं दी। उसके बाद परिजनों ने उनको फोन किया, लेकिन वह रिसीव नहीं हुआ। इस पर उन्होंने पड़ोसी को फोन किया। पड़ोसी ने घर को मैनगेट बंद होने के कारण छत के रास्ते से उसमें प्रवेश किया। जब उसने अंदर जाकर देखा तो वहां विद्यादेवी के हाथ-पैर बंधे हुये थे और उनकी मौत हो चुकी थी। इस पर उन्होंने तत्काल विद्यादेवी के परिजनों को सूचना दी।