रायपुर। प्रदेश में कौवा के मृत पाए जाने के बाद हडकंप मच गया था। कई जिलों में पक्षियों के मरने की खबर आई। सभी सैम्पल जांच के लिए भेजे गये थे। जिसकी रिपोर्ट सामने आई है। बर्ड फ्लू को लेकर प्रदेश में अच्छी खबर है कि सभी पक्षी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। प्रदेश के कुछ जिलों में कई पक्षी अचानक मृत पाए गये थे। जिसेक बाद बर्ड फ्लू को लेकर आशंका बढ़ गई थी। अब स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर पुष्टि की है। कोई पक्षी की मौत फ्लू की वजह से नहीं हुई है।
पशु विभाग के डिप्टी डारेक्टर डॉ नलीन शर्मा ने बताया कि जो सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, निगेटिव आएं हैं। फिलहाल प्रदेश में बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है। साथ ही बताया कि बालोद से जो कौआ का सैंपल भेजा गया था वो भी निगेटिव है।
विजलेंस अधिकारी धर्मेंद गहवई ने बताया कि आज तक बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है। जिन जिलों से सैंपल भेजे गए थे. रिपोर्ट के मुताबिक सैंपल निगेटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग बर्ड फ्लू से लड़ने के लिए तैयार है. एडवायजरी जारी भी कर दिया गया है। लगातार निगरानी और कार्रवाई के लिए टीम गठित कर दिया गया है।