प्रमिला साव को ‘‘सवित्री बाई फुले’’ सम्मान
कांकेर- शिक्षा जगत् में नित नए नवाचार एवं रचनात्मक कार्य करने, विधार्थियों को विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक कर सर्वागीण व्यक्तित्व विकास करने, बालिका शिक्षा एवं नारी शक्ति को प्रोत्साहित करने, छ.ग. प्रगतिशील एवं नवाचारी शिक्षक महासंघ के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ संयोजक के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने एवं कोरोना काल में लगातार जिला स्तरीय आनलाईन कक्षाएं लेकर कांकेर जिले में तृतीय स्थान बनाने के लिए शा.उ.मा.वि. पटौद की शिक्षिका श्रीमती प्रमिला साव को ‘‘सावित्री बाई फुले सम्मान’’ से सम्मानित किया गया ।
उन्हें यह सम्मान विगत दिवस अनुसूचित जाति विकास परिषद द्वारा धमतरी के गांधी सभा भवन में सावित्री बाई फुले जयंती के अवसर पर प्रदान किया गया । इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद श्रीमती फुलो देवी नेताम थी, विशिष्ट अतिथि धमतरी महापौर विजय देवांगन थे, विशेष अतिथि के रूप में डॉ. सुशीला यादव, सेवक राम नीले, के.के. द्विवेदी, शशीप्रभा चेटियार एवं राजेश ठाकुर थे । उक्त कार्यक्रम में परिषद के प्रदेश संयोजक नरेश खापर्डे एवं सभी सदस्य उपस्थित थे ।
पुरस्कार वितरण के दौरान प्रमिला साव ने ‘‘नारी शक्ति’’ पर स्वरचित कविता का वाचन किया जिसे अतिथियों ने प्रासंगिक बताते हुए बहुत सराहना की । उनकी इस उपलब्धि पर संस्था के प्राचार्य श्रीमती उर्मिला गायकवाड़ एवं समस्त स्टाफ ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी है ।
प्रमिला साव को ‘‘सवित्री बाई फुले’’ सम्मान
Leave a comment