भारत में 16 जनवरी से कोरोना का टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होना है। इसके लिए आज से वितरण का काम भी शुरू हो गया है। इस बीच बड़ी जानकारी सामने आई है कि सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोरोना वैक्सीन की खरीदारी का जिम्मा सरकारी कंडोम बनाने वाली कंपनी हिन्दुस्तान लैटेक्स लिमिटेड को सौंपा गया है।
सरकारी कंपनी हिंदुस्तान लैटेक्स लिमिटेड यानी एचएचएल जो सरकारी कंडोम जिसे निरोध के नाम से जाना जाता है की निर्माण ईकाई है। फिलहाल एचएलएल ही दोनों कंपनियों से वैक्सीन खरीदेगी और वितरण का जिम्मा भी उठाएगी।