रायपुर। छत्तीसगढ़ सिक्ख संगठन ने सिविल लाइन थाने में राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। संगठन ने कहा कि खैरागढ़ के राजपूत क्षत्रिय भवन में संतोष पांडेय पार्टी विशेष बैठक में आंदोलनरत किसानों के लिए नक्सली व खालिस्तानी समर्थन का उपयोग किया है। जो संपूर्ण कृषक समुदाय को संवैधानिक अधिकारों के तहत शांतिपूर्वक आंदोलन (जो कि जायज मांगों के लिये) पर अपनी दमनकारी व कुत्सित प्रयासों के द्वारा कुचलने का अत्यंत आपत्तिजनक व अपमानजनक है। पूर्व में भी इनके द्वारा किसानों को अर्बन नक्सली कहा गया था।
आपत्तिजनक एवं कृषक आंदोलन के परिपेक्ष में संतोष पांडेय द्वारा दिया गया बयान शिकायत में संलग्न है। अनुरोध की है कि संतोष पांडेय के खिलाफ राष्ट्रीय अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले बयान पर एफआईआर दर्ज की जाए।