रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के रिकवरी रेट में तेजी से इजाफा हो रहा है। आए दिन यहां मरीजों की संख्या कम होते नजर आ रही है। वहीं मौतों के आंकड़ा में गिरावट हो रही है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को बताया है। जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज 729 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है और 1039 स्वस्थ्य होकर घर लौटे है। वहीं आज 10 मरीजों की मौत हुई है।
बता दे कि प्रदेश में अब तक 290813 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है और 279236 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके है। वहीं अब तक 3517 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 8 हजार 60 हो गई है.
आज 729 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 1,039 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 2,79,236 है।@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/oxtTfmtAa1
— Health Department CG (@HealthCgGov) January 12, 2021
आज मिले मरीजों मे रायपुर से सर्वाधिक 121 मरीज, दुर्ग से 102, राजनांदगांव से 46, बालोद से 29, बेमेतरा से 11, कबीरधाम से 1, धमतरी से 21, बलौदा बाजार से 27, महासमुंद से 40, गरियाबंद से 9, बिलासपुर से 85, रायगढ़ से 47, कोरबा से 17, जांजगीर-चांपा से 31, मुंगेली से 2, जीपीएम से 12, सरगुजा से 28, कोरिया से 20, सूरजपुर से 29, बलरामपुर से 6, जशपुर से 22, बस्तर से 6, कोंडागांव से 6, दंतेवाड़ा से 0, सुकमा से 2, कांकेर से 4, नारायणपुर से 3, बीजापुर से 0, अन्य राज्य से 2 मरीज शामिल है।