रायपुर। राजधानी से भिलाई-दुर्ग के दौरे पर निकलने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना वैक्सीनेशन पर बड़ी बात कही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन के प्रति देश की जनता का भरोसा बढ़े, इसके लिए जरुरी है कि वैक्सीन का ट्रायल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके मंत्रियों पर किया जाए। इससे दोनों बातें हो जाएंगी।
दरअसल, 16 जनवरी से देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होने जा रहा है, जिसके लिए राज्यों को खेप पहुंचाने का काम भी शुरू हो गया है। पहली खेप राजधानी पहुंच भी चुकी है। लेकिन देश में निर्मित दोनों ही कंपनियों के वैक्सीन को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है। जिसे लेकर चर्चाएं थमने का नाम नहीं ले रही है।
इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि 16 जनवरी से केंद्रीय निर्देश और प्रोटोकाल के तहत वैक्सीनेशन शुरू किया जाना है, इससे पहले बेहतर होता कि देश के लोगों में इन दोनों ही वैक्सीन को लेकर भरोसा बनाया जाए। और यह तभी संभव है जब देश के प्रधानमंत्री और उनके मंत्रियों को वैक्सीन लगाया जाता।
https://youtu.be/Bw7nOgCn72E