सरकार ने गिरदावरी नही बल्कि किसानों से गद्दारी रिपोर्ट बनाई है – मोहन मण्डावी
कांकेर: प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर आज प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों से किये गए वादा खिलाफी के विरुद्ध कांकेर विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन सांसद मोहन मण्डावी , महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष शालिनी राजपूत, पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले, जिला महामंत्री दिलीप जायसवाल की उपस्थिति में नरहरपुर में किया गया । कार्यक्रम के प्रभारी जिला मंत्री हीरा मरकाम व भोपेश नेताम थे ।
सांसद मोहन मण्डावी ने धरना सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भुपेश सरकार किसानों से वादा खिलाफी कर रही है इसलिये भाजपा को किसानों के हक की लड़ाई लड़ने के लिये मैदान में उतरना पड़ा है । आज पूरे राज्य में कांग्रेस सरकार के खिलाफ सभी 90 विधानसभा में भाजपा प्रदर्शन कर रही है ।
किसानों से खरीद लिमिट हटाकर एक एक दाना धान खरीदने गंगाजल की कसम खाकर सत्ता में आई भुपेश सरकार अब अपने वादे से मुकरते हुए धान खरीदने में आना कानी कर रही है ।
श्री मण्डावी ने कहा कि आज किसान धान बेचने के लिये तो परेशान है ही साथ ही धान बेचने के बाद पैसे के लिये भी बैंक का चक्कर लगा रहा है । 2 साल का बोनस तो छोड़ो वर्तमान में बेचे गए धान का पैसा भी समय पर नही दे पा रही है ये दगाबाज सरकार । उन्होंने कहा कि इससे पूर्व गिरदावरी रिपोर्ट के नाम पर किसानों का रकबा काटा गया वास्तव में ये गिरदावरी नही बल्कि किसानों से गद्दारी रिपोर्ट है जिसमे किसानों का लाखो एकड़ खेत का रकबा कांग्रेस सरकार ने कम कर दिया ताकि किसानों से कम से कम धान खरीदना और बोनस न देना पड़े ।
श्री मण्डावी ने आगे कहा की दाना दाना खरीदने वाली भुपेश सरकार किसानों को बारदाने के लिये तरसा रही है । 40 रु के बारदाने के लिये किसानों को 15 रु दिए जा रहे है जो सरासर किसानों के साथ धोखाधड़ी है । ये सरकार प्रदेश को आबाद नही बल्कि बर्बाद करने आई है । ऐसे सरकार को उखाड़ फेंकना होगा
महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष शालिनी राजपूत ने कहा कि यह सरकार बारदाना के नाम पर घोटाला कर रही है । किसान खुले बाजार से 40रु में बारदाना खरीद रहे है और सरकार बारदाने का मात्र 15 रु किसानों को दे रही है । ये सरासर किसानों के साथ धोखा है । समय पर बारदाना भुपेश सरकार खुद खरीद नही पाई और इसका ठीकरा केंद्र पर फोड़ रही है किसान विरोधी कांग्रेस सरकार।
भाजपा जिला महामंत्री दिलीप जायसवाल ने सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि दो साल मे भुपेश सरकार असफलता के सारे कीर्तिमान स्थापित कर चुकी है । प्रदेश की कांग्रेस सरकार का किसान विरोधी चेहरा जनता के सामने आ चुका है । ये सरकार लगातार किसानों के साथ अन्याय कर रही है । हालत इतने खराब हो गए है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के क्षेत्र में किसान आत्महत्या कर रहे है । जब से कांग्रेस सरकार प्रदेश की सत्ता में आई है किसानो के साथ साथ आम लोग भी परेशान है ।
पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अपने चुनावी घोषणापत्र में कांग्रेस ने जो लोक लुभावन वादे किए थे वो क्या केंद्र सरकार से पूछ रहे थे जो अब केंद्र से राशि नही मिलने का रोना रो रहे है । इस सरकार के कुकर्मो के कारण आत्महत्या करने वाले किसानों को भुपेश सरकार मानसिक रोगी बता रही है । अजजा के जिलाध्यक्ष आशा राम नेताम ने भी कांग्रेस सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि 2500 रु धान खरीदने का वादा कर सत्ता में आई भुपेश सरकार समर्थन मूल्य के पैसे को भी किश्तों में भुगतान कर किसानों के साथ अन्याय कर रही है । ऐसे सरकार को उखाड़ फेंकना होगा । हमारे धर्म मे गंगाजल व्यक्ति के मृत्यु के पूर्व पिलाया जाता है और इस सरकार ने गंगाजल हाथ मे लेकर अपनी अंतिम वक़्त को ही बुलाया है ।
कार्यक्रम के प्रभारी भुपेश नेताम ने कहा कि ये सरकार धोखेबाज है , किसानों के साथ छल कपट कर रही है । छग में बैठी कांग्रेस सरकार किसानों का धान खरीदना ही नही चाहती इसलिये तरह तरह के प्रपंच रच रही है ।
सभा को सुभाष गजेंद्र ने संचालित करते हुए जनता से इस सरकार को आने वाले चुनाव में उखाड़ फेंकने का आह्वान जनता से किया । आभार प्रदर्शन करते हुए कार्यक्रम प्रभारी व जिला मंत्री हीरा मरकाम ने कहा कि बारदाने के अभाव में प्रदेश के अनेक खरीदी केंद्रों में ताला बंदी की नौबत आ चुकी है और कांग्रेस सरकार बारदाने की व्यवस्था करने के बजाय इसकी कमी का दोषारोपण केंद्र पर मढ़ रही है । उन्होंने कहा कि ये सरकार किसान विरोधी सरकार है और इनके दिन लद गए है । छल कपट से सत्ता हासिल करने वाली सरकार को जनता अगले चुनाव में मजा चखायेगी ।
सभा को अन्य वक्ताओं तारा ठाकुर, यशवंत सुरोजिया, संजू गोपाल साहू, रामचरण कोर्राम, घना राम साहू, कमल राम, डाकेश साहू, टिकेश्वर सिन्हा, प्रेमा नागवंशी, अमर सिंह बढाई, जयराम, बलराम यादव, राजहंस मटियारा , पंचू राम नायक ने संबोधित करते हुए किसानों से भुपेश सरकार को अगले चुनाव में उखाड़ फेंकने का आव्हान किया। धरना प्रदर्शन के बाद रैली के रूप में तहसील कार्यलय पहुंच तहसीलदार को राज्यपाल के नाम प्रदेश सरकार के खिलाफ ज्ञापन सौंपा गया ।
इस अवसर पर राजीव लोचन सिंह, निर्मला नेताम, देवेंद्र भाऊ, हीरा मरकाम, सुषमा गंजीर, राजा देवनानी, निपेन्द्र पटेल, डॉ देवेंद्र साहू, भोपेश नेताम, वीरेंद्र श्रीवास्तव, दीपक खटवानी, दिनेश नागदौने, पंचू राम नायक, नारायण पोटाई, संजू गोपाल साहू, अरुण कौशिक, गिरधर यादव, लोकेश्वर सेन, सालिक राम साहू, राजहंस मटियारा, मीरा सलाम, अन्नपूर्णा ठाकुर, शकुंतला जैन, मुकेश संचेती, विजेंदर शुक्ला, विजय साहू, सुभाष गजेंद्र, संजय सिन्हा, दीपांशु जैन, विवेक परते, मनीष जैन, सलीम मेमन, कृष्णा देवी सिन्हा, मीना उके, नारायण चंदेल, तारा ठाकुर, दिनेश रजक, संजय गोलछा, उषा ठाकुर, मीना साहू, गोविंद राम दर्रो, मोनू गुप्ता सहित कांकेर विधानसभा के भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता व किसान सम्मिलित हुए ।