भिलाई नगर। सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल ऑफ आईसीएआई ने कोरोनाकाल के दौरान अपनी सामाजिक जिम्मेदारी और रक्तदान की आवश्यकता को स्वीकार करते हुए 14 जनवरी को वृहद रक्तदानअभियान का आव्हान किया है। जिसके तहत भिलाई ब्रांच में प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक रक्तदान किया जाएगा। जिसमें सीए छात्र, सीए सदस्य एवं अन्य लोग रक्तदान देने के लिए प्रोत्साहित किये जाएंगे।
भिलाई ब्रांच अध्यक्ष सीए अमित राय ने बताया कि इस रक्तदान अभियान का सात राज्यों के सभी 47 शाखाओं एवं 23 चैप्टर में 100 से अधिक स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जा रहा है। इसके पूर्व सी.आई.आर.सी. द्वारा 1 जुलाई 2014 में भी इसी प्रकार का मेगा ब्लड डोनेशन अभियान किया गया था जिसे लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था। श्री राय ने बताया की उसके बाद लम्बे समय से सभी शाखाओ एवं चैप्टर द्वारा स्थानीय /स्तर पर इस तरह के आयोजन किये जाते रहे है परन्तु COVID -19 के इस विषम परिस्थितियों में ब्लड बैंक में रक्त की उपलब्धता कम हो गयी है जिसको देखते हुए सी.आई.आर.सी द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है एवं 10000 यूनिट के रक्तदान का लक्ष्य निर्धारित किया है।
सीए श्री राय ने बताया कि भिलाई ब्रांच के अंतर्गत आने वाले पांच जिलों में यह रक्तदान अभियान कल आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए प्रभारी नियुक्त किये गये हैं, जिसमें दुर्ग में सीए दीपक जैन, राजनांदगांव में सीए प्रफुल्ल कोठारी एवं फणेंद्र जैन, बालोद में सीए मुकेश जैन, सीए अनिल नाहटा, कवर्धा में सीए पंकज कुमार जैन एवं बेमेतरा में सीए संजना सलूजा शामिल हैं। सीए श्री राय ने इस कार्यक्रम में सभी से सहभागिता का आव्हान करते हुए बड़ी संख्या में शामिल होने अपील की है।